गुरु हनुमान व्यायामशाला का ईनामी दंगल
इटारसी। गुरु हनुमान व्यायाम शाला के तत्वावधान में आज गांधी मैदान में हुए कुश्ती के मुकाबले में ग्वालियर के पहलवान ने बड़ा दाव लगाया। हरदा के पहलवान को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहन पहवान, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, रमेश राजपूत भज्जू, पूर्व पार्षद सीमा भदौरिया, राकेश जाधव और आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश पांडेय, मनुआ तिवारी की मौजूदगी में देश के विभिन्न स्थानों के पहलवानों ने अपने दाव लगाए। किसी को जीत मिली तो कई जोडिय़ां बराबर पर छूटी।
प्रतियोगिता में मुरारी पहलवान ग्वालियर ने बड़ी जोड़ जीती। उन्हें 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। दूसरे स्थान पर गोविंदा पहलवान हरदा रहे। दंगल में यूसुफ पहलवान रावेर और गौतम जबलपुर के बीच मुकाबले में जीत यूसुफ को मिली। इसी तरह से रेशम पहलवान इटारसी ने नवरतन से मुकाबला जीता। इसी तरह से भीम भाट पहलवान उज्जैन रमजान बुरहानपुर पवन पहलवान लालबाग बुरहानपुर, किशन पहलवान इटारसी ने जीत का स्वाद चखा।