- स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया प्रचार प्रसार
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) और जिला प्रशासन लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ाने लगातार विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी साइक्लिंग (Cycling) आयोजन की गतिविधि को किया है। मढ़ई (Madhai) से तवा पर्यटन स्थल (Tawa Tourist Places) पर हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन द्वारा द जिप्सी एडवेंचर (The Gypsy Adventure) के सहयोग से मढ़ई साइक्लिंग टूर (Madhai Cycling Tour) 2024 के तीसरे संस्करण का फ्लैग ऑफ 15 सितंबर को किया।
फ्लैग ऑफ मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक (एडवेंचर टूरिज्म) डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव(Dr. Santosh Kumar Srivastava), क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (पचमढ़ी रीजन) एयू खान (AU Khan), सहायक संचालक केके मेहता (KK Mehta), पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ( Manoj Singh Thakur), मैनेजर बाइसन लॉज (Bison Lodge) इलियाज खान (Ilyaz Khan) ने किया। उक्त साइकिलिंग टूर में 40 से अधिक प्रतिभागयों ने भाग लिया है, जिसमें दिल्ली (Delhi), नागपुर (Nagpur), लखनऊ (Lucknow), इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), मैहर (Maihar), नर्मदापुरम (Narmadapuram) से प्रतिभागी शामिल हैं। उक्त साइकिल टूर एमपीटी बाइसन लॉज से प्रारंभ होकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के बफर जोन मढ़ई, परसापानी, तवा डैम होते हुए मढ़ई में समाप्त हुआ।
सभी साइक्लिंग प्रतिभागियों ने मौसम और सतपुड़ा की अद्भुत प्रकृति का जमकर लुत्फ उठाया और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और नर्मदापुरम जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया जो साइक्लिंग के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रास्ते में पढऩे वाले ग्रामों में साइक्लिंग करने वाले प्रतिभागियों ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें अभियान में शामिल होने और ग्रामो को साफ रखने की समझाइश दी।