स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन

Rohit Nage

Updated on:

Organization of essay competition and lecture series under Swachhta Pakhwada.

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College), इटारसी (Itarsi) में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन (Higher Education Department Government of Madhya Pradesh) के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हम स्वच्छता हासिल कर सकते हैं और बदले में हमें अच्छा स्वास्थ्य और खुशी मिल सकती है।

आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा (Dr. Harpreet Randhawa) ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने कहा था- ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि यात्रा करते समय या सडक़ों का उपयोग करते समय कूड़ेदान का उपयोग, आस-पास थूकने और कचरा फेंकने से बचना, प्लास्टिक की शैलियों के उपयोग से बचना और पुनर्चक्रण के उपायों को अपनाकर पर्यावरण की स्वच्छता को बढ़ाया जा सकता है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। आभार डॉ. हर्षा शर्मा द्वारा किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दुर्गा प्रजापति, द्वितीय रिया चौरसिया एवं तृतीय स्थान राखी कामले ने प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप थे। इस अवसर में डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, रविन्द्र चौरसिया, पूनम साहू, स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, प्रिया कलोसिया, शोभा मीना, तरुणा तिवारी सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!