इटारसी। चोरों ने जिले में तीन स्थानों पर धावा बोलकर हजारों रुपए के नगदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। इनमें नर्मदापुरम में एक घर और सेठानी घाट पर और इटारसी में एक घर को निशाना बनाया गया है। आरोपी अभी अज्ञात हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के शिवाजी नगर में रहने ली गीता पति उमेश मालवीय 40 वर्ष के किराये के मकान से अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और पांच हजार रुपए नगदी उड़ा लिये हैं। घटना 22 सितंबर से 24 सितंबर के मध्य हुई है।
इसी तरह से नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा स्नान करने आये विदिशा निवासी सत्यनारायण पिता बाबूलाल पचौरी 50 वर्ष के दो मोबाइल और एक लेडीज पर्स अज्ञात ने उड़ा दिया। उनको लगभग बीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। नर्मदापुरम में ही एफ-2 जिला अस्पताल परिसर में स्थित डॉ. शिवेन्द्र चंदेल पिता केसी चंदेलके यहां से अज्ञात ने एक जोड़ी सोने के कान के झुमके, सोने के सिक्के व पर्स में करीब तीस हजार रुपए नगद उड़ा दिये हैं।