नगर सरकार का 79 लाख बचत का बजट पेश

Post by: Manju Thakur

सवा सौ करोड़ से होगा नगर का विकास
होशंगाबाद। नगरपालिका परिषद ने आज अपना बजट पेश कर दिया, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए विकास और बचत का बजट रखा है। बजट पारित करते समय नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, नवीन कुमार पालीवाल, अजय रतनानी, जितेंद्र तिवारी, ज्योति रैकवार, जमना बाबरिया, कृष्णा गौर, सहायक यंत्री रमेश वर्मा, उपयंत्री विष्णु यादव, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, लेखापाल विनोद रावत, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन आदि मौजूद थे।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष एक अरब 15 करोड़ रूपए का बजट पेश किया गया है, जो कि पीआईसी की बैठक में सर्वसम्मति से पास हो गया है। उन्होंने बताया कि स्वीमिंग पुल के लिए करोड़, नालों का निर्माण भी एक करोड़ का प्रावधान है, वहीं भोपाल तिराहे से डबल फाटक तक सर्विस रोड, भोपाल तिराहे से डबल फाटक तक पोल लाइट एलईडी एक करोड़, रोड़ और सड़क के लिए 4 करोड़ 37 लाख, नाली के लिए 1 करोड़ 92 लाख का प्रावधान रखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 लाख, खेलकूद के लिए 5 लाख, कर्मचारी वेतन भत्ते भविष्य निधि, पारिभाषित पेंशन 13 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 22 करोड़ 25 लाख, अमृत योजना के लिए पेयजल डिस्ट्रीब्यूशन 36 करोड़ 15 लाख, अंडर ग्राउंड सीवर लाइन 1 करोड़, डब्ल्यूपीटी पहुंच मार्ग 50 लाख, फूलवती स्कूल के पीछे सब्जी मंडी विकसित 2 करोड़ रख गया है. बजट पेश करते समय लेखापाल विनोद रावत बताया कि बजट में जोड़कर पेश किया गया है, जिसमें एक अरब 17 करोड़ रूपए का बजट है।
नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने बताया कि नगर विकास के लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बड़ा बजट रखा गया है. कर्मचारियों के हितों में ध्यान में रखते हुए 7 वॉ वेतनमान का भी प्रावधान है। बिना किसी भेदभाव और सबका विकास सबका साथ के अनुसार कार्य किए जाएंगे।
पीआईसी की बैठक में 38 बिंदुओं पर चर्चा
नगर में विकास कार्यों को गति देने के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 38 विषय ऐसे थे जिनमें नगर के सभी वार्डों, ससाधनों का प्रावधान है. आगामी दिनों में नगर का सर्वाग्रीण विकास हो सके।

error: Content is protected !!