- रात 9 बजे घर से खेत की रखवाली के लिए निकला था किसान, सुबह लाश मिली
इटारसी। केसला थाना अंतर्गत खोरा में एक आदिवासी किसान की खेत में हुई नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा नहीं सकी है। किसान को चांदकिया नर्सरी प्लांटेशन की पगडंडी के पास ग्राम खोरा उसके खेत पर ही धारदार हथियार से बेरहमी से मारा गया है। आरोपी अज्ञात हैं। पुलिस ने कमल किशोर की पत्नी सुहाना 43 की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ग्राम खोरा में किसान कमल किशोर धुर्वे की हत्या उसी के खेत में कर दी गई थी। केसला पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में कराकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
टीम बनायी है, गांव से सहयोग नहीं
केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े का कहना है कि मृतक कमल किशोर धुर्वे 45 वर्ष 5 अक्टूबर की रात 9 बजे खेत में रखवाली के लिए अपने घर से निकला और सुबह 7 बजे उसके परिजनों को खेत पर उसका शव मिला। पुलिस को सूचना मिली, जाकर देखा तो यह हत्या का मामला था। हमने जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपियों को पकडऩे एक टीम बनायी है। फिलहाल तो गांव से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, क्योंकि गांव से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, हमारी टीम वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल भी कर रही है, और मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है। जल्द ही परिणाम मिलेंगे, ऐसी उम्मीद है।