मातृशक्ति द्वारा रामधुन संकीर्तन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Ramdhun Sankirtan and weapon worship organized by Matrishakti

इटारसी। नवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति प्रखंड इटारसी ने आज स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में रामधुन संकीर्तन के साथ साथ माता रानी की आरती एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया। जिला संयोजिका तरुणा सोनी एवं नगर संयोजिका अनिता तिवारी का स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी सदस्यों के साथ जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, सह संयोजक अंकित राठौर, मुकेश मिहानी, देवांश भगोरिया, संदीप चौरे, आकाश मेहरा, राजेश तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारे लगाए।

error: Content is protected !!