इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मिलकर उनको हरियाणा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की बधाई दी है।
आज भोपाल में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा से आत्मीय भेंट कर हरियाणा चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन करने पर बधाई दी। इस अवसर पर पीयूष शर्मा प्रदेश सह-संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ, समाजसेवी जगदीश मालवीय एवं टीटू सलूजा उपस्थित रहे।