- – शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी में युवा उत्सव का आयोजन
इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी में युवा उत्सव के द्वितीय दूसरे दिन एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह लोक नृत्य, पोस्ट निर्माण, स्थल चित्रण पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. बलिराम खातरकर, श्रीमती सुशीला बरबड़े, डॉ लक्ष्मी ठाकुर मंचासीन रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आज की प्रतियोगिताएं नए मानक स्थापित करेंगी, अपेक्षा करती हूं कि लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से हम अपनी अस्मिता और संस्कृति को बचाने में मदद करते हैं। इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
इनकी रही बेहतर प्रस्तुति
लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता में विशाल वर्मा एवं समूह प्रथम रहा। समूह में वर्षा वर्मा, प्रियांशु बावरिया, रिया मांझी, रानी मांझी, पूजा भूसारे, राधिका धुर्वे, करीना सराठे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनक मेहरा एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय नृत्य में आठ प्रतिभागियों में वीणा कुमारी प्रथम, द्वितीय सुहानी उपाध्याय, प्रियांशु बावरिया रहे। कार्टूनिंग में अदिति लांझे प्रथम, मयूर चौधरी द्वितीय रहे।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहन
विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करने संगीत विभाग की श्रीमती ज्योति दीवान ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने मधुर स्वर में एकल गीत प्रस्तुत किया जिसको दर्शक दीर्घा में बैठे हुए विद्यार्थियों प्राध्यापकों ने सराहा। संचालन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ एकता एवं डॉ मनीष कुमार चौरे ने किया। आभार प्रदर्शन युवा उत्सव प्रभारी संतोष कुमार अहिरवार ने माना।