मजदूर संघ के महामंत्री ने किया हरदा, भिरंगी, छनेरा, तलवडिय़ा में जनसंपर्क

Post by: Rohit Nage

General Secretary of Labor Union did public relations in Harda, Bhirangi, Chhanera, Talvadiya

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में इटारसी से हरदा, भिरंगी से छनेरा और तलवाडिय़ा में संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जनसंपर्क किया। उल्लेखनीय की मान्यता के चुनाव 4, 5, 6 दिसंबर को होने वाले हैं। इस तारतम्य में जोनल महामंत्री अशोक शर्मा जबलपुर जोन के कोने कोने में घूम कर रेलवे कर्मचारी को उनका हक दिलाने गाय पर मोहर लगाने एनपीएस यूपीएस की समाप्ति एवं ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने के लिए संकल्प यात्रा कर रहे हैं।

भोपाल मंडल के अंतिम छोर तलवडिया में आज अंतिम सभा को संबोधित करते श्री शर्मा ने कहा कि हर ट्रैकमैन साथियों को समय-समय पर वर्दी एवं अन्य जरूरत के सामान जो मिल रहे हैं, संगठन की ही देन है। आने वाले मान्यता के चुनाव में ऐसे संगठन को जिताना है, जो ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने के लिए रेलवे कर्मचारियों के साथ है, वहीं दूसरा संगठन यूपीएस और एनपीएस का जन्म जाता है। इस अवस पर महामंत्री अशोक शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। हरदा के ट्रैकमैनों को एसएंडटी, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेटिंग कर्मचारियों को सर्कुलेटिंग एरिया में संबोधित किया।

जनसंपर्क यात्रा में अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव पीके मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष कलीम खान, उपाध्यक्ष भारत धनतोल, सहसचिव आरपी राय, फिरोज खान, अश्वनी कुमार, अनिल शर्मा, विजय ठाकुर, मनोज पुरोहित, अमरवंसी, आरएस मंडलोई, इटारसी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, नितिन ओंकार, ईसीसी डेलीगेट वीरेंद्र बड़ोदिया के साथ युवाओं का काफिला इटारसी से हरदा और भिरंगी, छनेरा, तलवाडिय़ा स्टेशन पर उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!