- त्योहारों पर यात्रियों को सुविधा देने रेलवे चल रही स्पेशल ट्रेन
इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा दीवाली एवं छठ त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए नादेंड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 07615 नांदेड़-पटना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 29 अक्टूबर 2024 से 12 नंबवर 2024 तक नांदेड़ से दोपहर 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को प्रात: 05:10 बजे इटारसी, 08:30 बजे जबलपुर, 10:10 बजे कटनी, 12:20 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को मध्य रात्रि 00:30 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 31 अक्टूबर 2024 से 14 नंवबर 2024 तक पटना से मध्य रात्रि 02:30 बजे रवाना होकर दोपहर 13:25 बजे सतना, 14:35 बजे कटनी, 16:00 बजे जबलपुर, रात्रि 21:10 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।