सांसद के प्रयासों से बनखेड़ी को मिली वेरावल के स्टॉपेज की सौगात

Post by: Rohit Nage

Bankhedi got the gift of stoppage at Veraval due to the efforts of MP.

रेलवे ने किया बनखेड़ी में जबलपुर एक्सप्रेस के ठहराव के प्रावधान

इटारसी। बनखेड़ी क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग पूरी हो गयी है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने बनखेड़ी में छोटी दीवाली के मौके से इसकी शुरुआत कर दी है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी जन अपेक्षाओं के साथ ट्रेन स्टॉपेज की मांग को संसद में दृढ़ता से उठाया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं कहा कि सांसद दर्शन सिंह चौधरी हमारे पुराने साथी हैं आप आयें बैठकर चर्चा करते हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रेल मंत्री से मिल कर क्षेत्र की जनता अपेक्षाओं के साथ ट्रेन स्टॉपेज का आग्रह किया। जब जैसा भी मौका मिला सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ट्रेन स्टॉपेज के मुद्दे को गंभीरता से रखा है। जबलपुर में आयोजित पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल परिक्षेत्र की बैठक एवं भोपाल में आयोजित पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल परिक्षेत्र की बैठक में भी ट्रेन स्टॉपेज की मुद्दे को दृढ़ता से उठाया।

जब लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी को रेल मंत्रालय परामर्शदात्री समिति में स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया तो क्षेत्र की जनता को लग रहा था कि अब बनखेड़ी में नयी ट्रेन स्टॉपेज जरूर होगा। दीपावली पर बनखेड़ी की जनता को सौगात देते हुए छोटी दीपावली पर 30 अक्टूबर 2024 को रेल मंत्रालय के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन सं. 11464/63 जबलपुर-वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस के ठहराव के प्रावधान किया गया है। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता एवं लोगों में खासा उत्साह है। होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने क्षेत्र की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!