नर्मदापुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हर साल भारत 31 अक्टूबर को देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती मनाता है।
लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया।
हिन्दुस्तान के आजाद होने के बाद उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अलग थलग पड़ी 550 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय कराया और देश को टुकड़ों में बंटने से रोका। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार पटेल, लालू पटेल, बालेंद्र पटेल निमसाडिय़ा, सरपंच मनोज बमनोतिया, सुधीर पटेल, सहित अन्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।