इटारसी। ईमानदारी आज भी जिंदा है, यह साबित किया है नयायार्ड निवासी दिव्यांग मनोहर पठाडे ने। उन्होंने उनको मिला एक मोबाइल सही हाथों में पहुंचाया। मोबाइल मिलने पर मोबाइल के मालिक के चेहरे पर खुशी दिखी तो मनोहर के चेहरे में संतोष के भाव थे।
दरअसल, नयायार्ड के रामकिशन पाली रोज की तरह आज भी सुबह रेलवे स्कूल मैदान में सुबह की सैर पर निकले थे। मैदान में घूमने के बाद वे कुछ देर आराम करने वही बैंच पर बैठ गये औ मोबाइल बैंच पर ही रख दिया। कुछ देर बाद मोबाइल रखा छोड़कर वे घर चले गये। इसके बाद वहां पहुंचे मनोहर पठाडे ने बैंच पर रखा मोबाइल देखा और वहां घूम रहे अन्य लोगों से उसके विषय में पूछताछ की।
वहां मौजूद किसी का भी मोबाइल नहीं था। अभी वे मोबाइल के विषय में पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी मोबाइल पर एक कॉल आया। मनोहन ने सामने वाले से उसका परिचय पूछा और फिर बताया कि मोबाइल उनके पास है, जो बेंच पर रखा था। उन्होंने मोबाइल के मालिक को मैदान पर ही बुलाकर उनको उनका मोबाइल सौंप दिया।