कल्चुरी समाज भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर करेगा छह दिवसीय आयोजन

Post by: Rohit Nage

Kalchuri Samaj will organize a six-day event on the birth anniversary of Lord Sahastrabahu.

इटारसी। हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर इस वर्ष 6 दिवसीय कार्यक्रम करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 3 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता से होगी। ये सभी प्रतियोगिताए 3 से 15 साल के विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित होंगी।

सभी कार्यक्रम कलचुरी भवन, रैदास नगर नई गरीबी लाइन में होंगे। रविवार को ही शाम 6 बजे से कल्चुरी आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के बच्चों द्वारा मनोरंजक गेम्स एवं महिलाओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाएं जायेंगे। दूसरे दिन सोमवार 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए रंगोली, मेंहदी, हाउजी सहित अन्य प्रतियोगिता होंगी।

तीसरे दिन मंगलवार 5 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से महिलाओं की एक मिनट, कुर्सी दौड़,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होंगी। चौथे दिन बुधवार 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे से युवाओं के लिए शूटिंग प्रतियोगिता, धीमी स्कूटर रेस, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, शाम को बच्चों के डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जयंती के दिन 8 नवंबर शक्रवार को शोभायात्रा, भगवान की पूजा, आरती, पुरस्कार वितरण तथा अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!