इटारसी। माहेश्वरी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह होटल द पार्क में रखा गया। कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा मध्यांचल के उपसभापति विजय राठी, समाज अध्यक्ष रमेश चांडक, सचिव नीतेश राठी, महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा राठी, सचिव रितु राठी, जिला सभा की सहसचिव संध्या सारडा ने भगवान महेश की पूजा अर्चना की।
दीप प्रज्वलन युवा दंपत्ति विवेक शुभ्रा चांडक से जननी सम्मान हेतु कराया गया। इस अवसर पर सीतादेवी गोपीराम खटोड कालीकट द्वारा लिखित किताब ‘म्हारी संस्कृति पूजन विधान परम्परा’ का विमोचन किया गया। इस किताब में समाज के रीति रिवाज के महत्व को लघुकथाओं के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को समझाने का प्रयास किया गया है। उपसभापति विजय राठी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माहेश्वरी समाज की घटती संख्या पर चिंतन करने का आह्वान करते हुए तीसरी संतान को जन्म देने वाली मां का सम्मान कर 51000 रुपए की राशि नगद देने की बात कही।
महासभा द्वारा चलाई जा रही 5 फ्लैगशिप योजना जिनमें जीनियस जनरेशन नेक्स्ट, मिशन आईएएस 100, एबीएमएम इनोवेट, चेतना लहर, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, प्रोफेशनल सेल, महेश आवास योजना, श्रीकृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट से निराश्रित विधवा बहनों को दी जा रही आर्थिक सहायता आदि विषयों की जानकारी विस्तार से दी।
कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा चांडक ने किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रमेश चांडक, महिला अध्यक्ष रेखा राठी एवं अधिवक्ता रामकिशन बंग ने भी विचार रखे और दीपावली की शुभकामनायें दीं।