दीपावली अवकाश के बाद मुहूर्त पूजन से मंडी में धना और चना की खरीद से पुन: कारोबार प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Updated on:

After Diwali holiday, business starts again with the purchase of money and gram in the market after Muhurat Puja.
  • – कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में धान और मक्का लेकर आ रहे हैं किसान
  • – मंडी प्रबंधन को उम्मीद है कि किसानों को उनकी उपज के लिए अच्छे दाम मिलेंगे
  • – मंडी में दीवाली अवकाश के बाद मुहूर्त पूजा करके परंपरानुसार धना खरीदा गया

इटारसी। कृषि उपज मंडी में दीपावली के छह दिन के अवकाश के बाद आज दूज के मुहूर्त पूजन के बाद खरीद और नीलामी कार्य पुन: प्रारंभ हो गया है। परंपरानुसार हर वर्ष दीवाली के बाद मुहूर्त पूजन में पहले तौलकांटों की पूजा होती है और उसके बाद पहली खरीद धनिया की होती है।

आज कृषि उपज मंडी में तौल कांटों के मुहूर्त पूजन के बाद पहले खरीदी 9.58 बजे आशीष ट्रेडर्स ने 6401 रुपए में धनिया खरीद कर की गई। इस अवसर पर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, संरक्षक महेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी में अनिल राठी, प्रदीप तोतला, ओपी गांधी, महेंद्र शर्मा, अजय खन्ना, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, कृषि उपज मंडी सचिव केसी बामलिया, राजेश बर्डे, गौतम रघुवंशी, ओपी मालवीय, राजेश इंगले सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं किसान हम्माल तुलावटी उपस्थित थे।

ये बोले सचिव और व्यापारी

  • मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया ने इस मौके पर बताया कि दूज की मुहूर्त पूजा में मंडी में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा किसान, व्यापारी, हम्माल, तुलावटी मौजूद थे। मुहूर्त पूजन के बाद परंपरा अनुसार धनिया की खरीद हुई। इसके अलावा मंडी में सबसे अधिक धान, मक्का आदि की आवक करीब 15 हजार क्विंटल तक हुई है, अन्य जिंस सोयाबीन आदि भी आ रहे हैं। किसानों को अनाजों के अच्छे दाम मिलने की संभावना है।
  • व्यापारी अनिल राठी ने बताया कि दीवाली के अवकाश के बाद दूज के मुहूर्त से पुन: खरीद प्रारंभ होती है, चूंकि दूज को रविवार होने से आज सोमवार को शुभ मुहूर्त में पूजन करके खरीद प्रारंभ हुई है। पहले धना और फिर चना की खरीद हुई है। धान और मक्का भी किसानों ने बड़ी मात्रा में लेकर आये हैं। किसानों में लंबे अवकाश के बाद अपना अनाज लाने का अधिक उत्साह देखा जा रहा है, उनको अच्छे दाम भी मिलने की उम्मीद है।
  • विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने बताया कि शासन ने ऑनलाइन व्यवस्था की है, किसान ऑन लाइन पर्ची निकालें, यहां अनाज विक्रय के लिए लेकर आएं। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो शासन ने एक कर्मचारी नियुक्त किया है, वहां भी हल नहीं होता है तो प्रभारी सचिव के पास आएं। कृषक विपणन योजना का कूपन किसान जरूर ले लें। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और मंडी में भारसाधक अधिकारी टी प्रतीक राव के नेतृत्व में सारी व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं, किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएंगी।
error: Content is protected !!