इटारसी। न्यायालय परिसर में मवेशियों की रोकथाम के लिए कोर्ट के मुख्य द्वार पर काऊ कैचर लगाये जाएंगे। अधिवक्ता संघ ने कोर्ट परिसर में मवेशियों के घुसने पर होने वाली परेशानी से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल इसके निदान के लिए काऊ कैचर लगाने के निर्देश दिये।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने विधायक एवं अधिवक्ता संघ इटारसी के संरक्षक डॉ. सीताराम शर्मा से सौजन्य भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं विगत 30 वर्षों से इटारसी न्यायालय परिसर में आवारा घूमते जानवरों के कारण होने वाली परेशानी से उन्हें अवगत कराया। विधायक मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल न्यायालय परिसर इटारसी के दोनों गेट पर काऊकैचर लगाए जाने के अपने निज सचिव को दिये। काऊकैचर लगने से न्यायालय परिसर इटारसी में विगत 30 वर्षों से ज्यादा समय से चली आ रही समस्या का निदान होगा।
संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत, उपाध्यक्ष मनीष बाजपाई, महिला श्रीमती ममता नागेश, सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे, सह सचिव विजय दुबे, ग्रंथपाल कंचन मेहरा, कार्यकारिणी के सदस्य भूरे सिंह भदौरिया, जयप्रकाश शुक्ला, राघवेंद्र पांडे, अनिल शुक्ला, जिनेंद्र जैन, अनुराग चौरे, गोपाल सिंह राजपूत, राधेश्याम पटेल, आरके बंग, एवं प्रवक्ता विनोद भावसार ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया है।