इटारसी। सिंधी समाज के आसूदाराम लालवानी को उनकी तीस वर्षों की सेवा के लिए उनका सम्मान किया गया। उन्होंने बिना किसी प्रचार-प्रसार के श्री झूलेलाल मंदिर में लगातार सेवा की। समाज के छप्पनभोग कार्यक्रम में समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया।
झूलण सेवा समिति के संरक्षक आसुदाराम लालवानी ने 30 सालों से निस्वार्थ भाव से भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में सेवा करते रहे हैं। हर सुबह समय पर पहुंचकर भगवानों की आरती पूजा करते हैं, हमेशा लाइमलाइट से दूर रहते हैं। ऐसी शख्सियत का भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर छप्पन भोग के अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति ने उनको सम्मानित किया। सम्मान का उद्देश्य यह है कि उनसे प्रेरणा लेकर और लोग भी आगे आकर सेवा करें।