घाटली के किसानों की मांग पर गांव में ही किया यूरिया वितरण

Post by: Rohit Nage

On the demand of farmers of Ghatli, urea was distributed in the village itself.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

इटारसी। समीपस्थ ग्राम घाटली के किसानों की मांग थी कि उनको यूरिया खाद का वितरण उनके गांव की सोसायटी से ही किया जाए। उनको खाद लेने के लिए कई किलोमीटर दूर लोहारियाकलॉ की सोसायटी में जाना पड़ता है। गांव के लोगों ने 05 नवंबर को जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की थी कि उन्हें यूरिया खाद लेने के लिए लोहारिया सोसायटी में जाना पड़ता है जिससे उन्हें दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, कई बार यूरिया खाद की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती है।

घाटली के ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनिया मीना एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी टी प्रतीक राव से मांग की थी कि उन्हें अपने ग्राम घाटली में ही यूरिया खाद का वितरण किया जाए। किसानों की मांग पर कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर आज दूसरे दिन ही डीआरसीएस शिवम मिश्रा ने ग्राम घाटली में किसानों को यूरिया खाद वितरण करने की व्यवस्था बनाई। घाटली में किसानों को लगभग 20 टन यूरिया का वितरण तत्काल किया गया। यूरिया प्राप्त कर किसान काफी खुश हैं और उन्होंने कलेक्टर एवं डीआरसीएस मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!