मां नर्मदा और तवा के संगम पर 13 से 15 नवंबर तक लगेगा बांद्राभान मेला

Post by: Rohit Nage

Bandrabhan fair will be held from 13 to 15 November at the confluence of Mother Narmada and Tawa.
  • कलेक्टर एसपी ने मेला स्थल का किया निरीक्षण
  • सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, यातायात प्रबंधन के निर्देश

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित नर्मदा व तवा के संगम स्थल बांद्राभान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार बांद्राभान मेला 13 से 15 नवंबर तक लगेगा। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया।

कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। पार्किंग, परमिट आदि की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाए। मेला अवधि के दौरान होम गार्ड जवानों की टीम तथा गोताखोर भी मेला स्थल पर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मेला स्थल पर लगने वाली दुकानों के बिजली कनेक्शन एवं झूलों का सुरक्षा प्रमाणन करवाए जाने के लिए भी निर्देशित किया। बांद्राभान मेला स्थल पर व्यवस्थित ले आउट डाला जाए।

मेला स्थल पर बेरिकेडिंग भी अच्छे से कराएं। मेला स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हों। उन्होंने पेयजल, चलित शौचालय आदि की भी व्यवस्थाए किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि में बिजली जाने की समस्या न हो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में उचित एनाउसमेंट सिस्टम एवं कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। निरीक्षण के दौरान को सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, जिला पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!