हजारों भक्तों ने तीन स्थानों पर मंदिरों में हुए अन्नकूट उत्सव में प्रसाद लिया

Post by: Rohit Nage

Thousands of devotees took Prasad in the Annakoot festival held in temples at three places.

इटारसी। अक्षय नवमी के मौके पर नगर में तीन स्थानों पर अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया था। इन तीनों स्थानों पर भक्तों के एक बड़े समूह ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम से प्रारंभ हुआ अन्न कूट उत्सव रात 11 बजे तक चलता रहा। शहर के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हर वर्ष अक्षय नवमी पर अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया जाता है।

अक्षय नवमी पर यहां शाम को श्री द्वारिकाधीश के पूजन के बाद भगवान को छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया और आरती के बाद भक्तों में रात 8 बजे से प्रसाद वितरण का काम प्रारंभ हुआ। मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा मारवाड़ी समाज का महिला मंडल और युवाओं की टीम ने छप्पनभोग में पहुंचकर सेवा की और देर रात तक यहां आने वाले भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की।

श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर में उमड़े भक्त

श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर शक्तिधाम में अन्नकूट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट का प्रसाद लेने पहुंचे। मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। ईश्वर बेंड पार्टी ने मंदिर परिसर में माता के भजनों की प्रस्तुति दी। अन्नकूट के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा पहुंचे। उन्होंने मातारानी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पार्षद वार्ड नंबर 19 राहुल प्रधान उपस्थित रहे। श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर शक्तिधाम में आयोजित अन्नकूट के अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी शामिल हुये। इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, योगेन्द्र सिंह राजपूत, पार्षद कन्हैया मिहानी एवं समाजसेवी सतीश सिंह उपस्थित रहे।

श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में अन्नकूट उत्सव

श्री अन्नकूट महोत्सव समिति द्वारा श्री नीलकंठेश्वर मंदिर पंडित दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड नंबर 3 में अन्नकूट उत्सव में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकूट महोत्सव में मंदिर परिसर की विशेष साज-सज्जा, लाइटिंग, रंगोली आदि से सुंदर सजाया एवं बच्चों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। भगवान नीलकंठेश्वर की महाआरती के पश्चात भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर उस प्रसाद का वितरण सभी धर्मप्रेमी जनता में किया गया।

error: Content is protected !!