पिपरिया। 20-25 साल के दो युवक शोभापुर रोड मढिय़ा के पास सोने-चांदी के जेवर बेचने के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस टीम पहुंची और दोनों को पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर आए और पूछताछ की तो सच्चाई सामने आयी। पिपरिया पुलिस के अनुसार दो युवकों के सोने-चांदी के जेवर बेचने के लिए घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची तो युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से उनको पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम नितिन आम्रवंशी पिता नटवर लाल आम्रवंशी उम्र 25 साल निवासी सावरिया कॉलोनी बीजनवाड़ा एवं अपचारी बालक होना बताया। उनके कब्जे से प्राप्त सोने चांदी एवं नगदी रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि 16 सितंबर 24 को श्रीनाथ कालानी पिपरिया से सोने एवं चांदी के जेवर एवं नगदी 10 हजार से चोरी किया था। इसी तरह से 02 अक्टूबर 24 की काबरा कॉलोनी पिपरिया से सूने घर में रात्रि में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 7700 रुपए चोरी किया था। चोरी किये गये माल को आरोपियों से जब्त किया एवं गिरफ्तार किया गया है।
यहां की थी चोरी
थाना पिपरिया में 18 सितंबर 24 को मनोज कुमार कुशवाह ने बताया कि अपने गांव तरोनखुर्द देवी देवता की पूजा करने गये थे। घर सूना था तभी अज्ञात चोरों ने रात्रि में उनके घर में घुसकर चोरी की थी। रिपोर्ट पर धाना पिपरिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया। 02 अक्टूबर 24 को देवेन्द्र प्रजापति अपने परिवार के साथ भोपाल गया था। उसका घर सूना होने से अज्ञात आरोपी ने रात्रि में घर में घुसकर नगदी एवं पहनने वाले सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गये थे। जिसका अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
मामले में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात चोर एवं चोरी गये माल की पतासाजी व धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की थी। 11 नवंबर 24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 अज्ञात व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 20-25 साल है, शोभापुर रोड मडिय़ा के पास सोने चांदी के जेवर बेचने के फिराक में घूम रहे है। थाना से पुलिस टीम रवाना की गई। 2 लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम एवं राहगीरों की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, निरीक्षक विजय कुमार सनस, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, भागचंद्र धुर्वे, एएसआई प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, अरुण जूदेव, आरक्षक अफसर खान, मनोहर दायमा, चंद्रप्रकाश साहू, अजमेर सिंह, एएसआई गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय, आरक्षक मोसिन खान, श्यामा धुर्वे आदि की सराहनीय भूमिका रही।