इटारसी। नगरपालिका परिषद द्वारा अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट योजना के तहत वार्ड 33, व्यंक्टेश नगर, इटारसी में आधुनिक पार्क निर्माण होने जा रहा है।
56 लाख रुपये लागत से बनने वाले इस पार्क का भूमिपूजन 01 दिसंबर, रविवार को दोपहर 1.00 बजे होगा। भूमिपूजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।