इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने पदाधिकारियों की सहमति से ‘सहयोग संग्रह समिति’ का गठन किया है। समिति में वरिष्ठ सदस्य मनोहर सुंदरानी को अध्यक्ष बनाया गया है।
समिति में अध्यक्ष के अलावा शेष सदस्यों का भी मनोनयन किया है। सदस्यों में गोपाल सिद्धवानी, श्रीचंद चावला, अनिल मिहानी, मनोज रामचंदानी, महेश वलेचानी, मनीष वसानी और गौरव फुलवानी को मनोनीत किया गया है।