इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटारसी ने महात्मा गांधी महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर सामाजिक समरसता दिवस मनाया। समरसता दिवस विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुणाल सराठे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल बाबा साहब की जयंती एवं पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता की बात करने वाला संगठन नहीं है, अपितु विद्यार्थी परिषद तो साल के 365 दिन ‘सामूहिकता समरसता ले परिसर-परिसर चले चले’ इन पंक्तियों के साथ समाज और शैक्षणिक स्थान पर सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम करता है।
विद्यार्थियों को जातियों में ना बंटकर राष्ट्र प्रथम का भाव मन में लिए एक सच्चा भारतीय बनने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर नगर सहमंत्री साक्षी कोरी, काजल बस्तरवार, आयुष मालवीय,हिमांशु सिंह, धनराज, सिद्धार्थ, सीमा, मानसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।