पीएमश्री सेंट्रल स्कूल क्रमांक 2 सीपीई में मनाया केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस

Post by: Rohit Nage

Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day celebrated in PMShri Central School No. 2 CPE

इटारसी। आज 14 दिसंबर 2024 को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 सीपीई इटारसी में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरएस सलारिया सीपीई कमाडेंट व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शीतल सलारिया प्रथम महिला सीपीई इटारसी, कर्नल जे कृष्णैया कर्नल प्रशासनिक सीपीई इटारसी, श्रीमती कविता राय केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी, सूबेदार मेजर अभिनेश पी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं विद्यालय के पूर्व छात्र मौजूद थे।

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा एनसीसी परेड का शानदार प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने हरित स्वागत किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन गीत का गायन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी। बच्चों ने लघु नाटिका का आयोजन किया जो केवीएस की यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाती थी।

प्राथमिक विभाग के बच्चों ने अपने नृत्य में अनेकता में एकता को दिखाया। कार्यक्रम में छात्रों ने एरोबिक्स का प्रदर्शन भी किया। विद्यालय में पौधारोपण भी किया जिसमें पूर्व छात्रों ने भाग लिया। पूर्व छात्रों ने संवाद सत्र में बच्चों को कैरियर गाइडेंस देकर उनका मार्गदर्शन किया और छात्रों को उन्नति के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन निरंतर प्रयास करता रहेगा। विद्यार्थियों के प्रस्तुत सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई।

error: Content is protected !!