एमपी एग्रो की गोदाम से खाद की बोरियां निकल रहीं थीं, गोदाम सील

Post by: Rohit Nage

Fertilizer bags were coming out from MP Agro's warehouse, warehouse sealed

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने बीती रात अचानक कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एमपी कृषि एग्रो का गोदाम निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि रात्रि में खुल था एवं उसमें से खाद की बोरियां बाहर निकल रही थीं, इसके संबंध में गोदाम को सील कर गोदाम प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मंडी में शराब पीते मिले लोग

अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने कृषि उपज मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में ही लोगों द्वारा खुले में शराब पी जा रही थी, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस को बुलाया एवं उनके द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कृषि उपज मंडी में खुले में इस तरह का शराब पीने का कृत्य को लेकर मंडी सचिव को सख्त निर्देश दिए कि इस तरह की घटना आगे न हो एवं रात्रि में मंडी परिसर की लगातार निगरानी करें।

error: Content is protected !!