मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दो स्थानों पर शिविर में 13 आवेदन आए

Post by: Rohit Nage

Under the Chief Minister's Public Welfare Campaign, 13 applications were received in the camps at two places.

इटारसी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शुक्रवार को दो शिविर नगरपालिका परिषद इटारसी के द्वारा लगाए गए।

एक शिविर शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी और दूसरा शिविर पीपल मोहल्ला में सीएम राइज स्कूल के पास लगाया गया।

शनि मंदिर के पास लगे शिविर में 11 आवेदन पेंशन के लिए आए और सीएम राइज स्कूल पीपल मोहल्ला के सामने लगे शिविर में 2 आवेदन पहुंचे। दोनों ही शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी पहुंचे।

error: Content is protected !!