इटारसी। विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर 2024 को शासन के निर्देशानुसार शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने बताया कि मन को एकाग्र करने के लिए ध्यान बहुत ही आवश्यक है। विद्यार्थी इसके द्वारा किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शासन द्वारा प्रेषित लिंक से मेडिटेशन वीडियो के माध्यम से ध्यान की बारीकियों से परिचित कराया। हार्टफुलनेस संस्था के वालिंटयरस जीसी मेघानी ने ध्यान की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
सुश्री प्रीति सेन के मार्ग निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. सूसन मनोहर, डॉ. कनकराज, डॉ. असुंता कुजूर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. व्हीके कृष्णा के साथ समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने ध्यान को समझा। इसके अलावा मंच पर अशोक डेहरिया, राजेश गुप्ता, आशीष चौरे आसीन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।