चौरिया कुर्मी महासभा ने केट क्लियर करने पर दी आकर्ष को बधाई

Post by: Rohit Nage

Chauriya Kurmi Mahasabha congratulated Akarsh on clearing the category.

इटारसी। चौरिया कुर्मी महासभा ने आज आकर्ष चौरे पिता राजेश चौरे द्वारा ष्ट्रञ्ज का एग्जाम 99.76 प्रतिशत से क्वालीफाई करने पर समाज की ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आकर्ष ने आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक पूर्ण कर चुके हैं।

इस अवसर पर चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल, मार्गदर्शक रिटायर्ड डीएफओ आरके चौरे, सचिव गिरधारी चौरे, रामनारायण पटेल, जीवन लाल चौरे, पप्पू पटेल सरपंच तारारोड़ा, मुकेश चौधरी, भूरेलाल चौधरी, देवेंद्र चौरे, बलवंत राजपूत, संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!