रोजे खान मांगणियार बंधु का सूफी गायन एक दिवसीय सफी गायन 30 दिसंबर को

Post by: Rohit Nage

Sufi singing of Rose Khan Manganiyar Bandhu One day Sufi singing on 30th December
  • – जीनियस प्लैनेट स्कूल और स्प्रिंगडेल्स में होगा आयोजन

इटारसी। स्पीक मैके अध्याय इटारसी द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं को लोक संस्कृति से परिचय करने के उद्देश्य हेतु राजस्थानी लोक संस्कृति के सुप्रसिद्ध गायक रोजे खान मांगणियार बंधु जीनियस प्लेनेट सीनियर सैकंड्री स्कूल इटारसी एवं स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल नर्मदापुरम में प्रस्तुति के साथ जानकारी साझा करेंगे।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को राजस्थानी लोकसंस्कृति के घूमर, कालबेलिया, जैसी नृत्य विधाओं से भी परिचित होने का अवसर मिलेगा। स्पीक मैके अध्याय इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई एवं अध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जीनियस प्लेनेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में एवं 12 बजे से स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल में कार्यशाला का आयोजन होगा।

आयोजन में बच्चों के पालकों को भी संस्था प्रमुख द्वारा आमंत्रित किया है ताकि उन्हें भी इस भारतीय संस्कृति का ज्ञान हो सके। कार्यशाला को सफल बनाने की अपील संस्था के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, जम्मूसिंग उप्पल, सचिव रितेश शर्मा, दिनेश थापक पत्रकार, नीरज चौहान, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, अथर खान, सज्जन लोहिया, अमन अग्रवाल, भारत भूषण गांधी, संस्था प्रमुख आशीष चटर्जी, श्रीमती मनिता सिद्दीकी ने की है।

error: Content is protected !!