इटारसी। श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने रेलवे एक तरफा विशेष ट्रेनें संचालित कर रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 09009 वलसाड-प्रयागराज कुम्भ मेला एक तरफा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 09009 वलसाड-प्रयागराज विशेष ट्रेन 01 जनवरी 2025 को वलसाड स्टेशन से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर, इटारसी स्टेशन में रात्रि 22.55 बजे और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रात: 10.25 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना
रास्ते में यह गाड़ी नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना एवं मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।