- आंदोलनकारियों ने पुलिस थाने का घेराव किया और अपराधी को फांसी दो के नारे लगाए
- सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने बाजार बंद भी कराया
इटारसी। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम नाहरकोला के देवीपुरा टोला की एक 6 वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ ग्राम के ही एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने सोते में से उठाकर नहर पर ले जाकर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आदिवासी समाज में रोष है और सैंकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने सिवनी मालवा आकर पुलिस थाने का घेराव किया और अपराधी को फांसी दो के नारे लगाए। आदिवासियों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम भी किया।
घटना बीती रात की बतायी जा रही है, जब सिवनी मालवा के ग्राम नाहरकलॉ स्थित देवीपुरा टोला में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची को गांव का ही अजय वाडीवा 30 वर्ष रात में घर से सोते में उठा ले गया और जंगल में नहर किनारे ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना से आदिवासी समाज में रोष है।
बच्ची का शव लेकर आदिवासियों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया और सिवनी मालवा पुलिस थाने का घेराव किया। सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सिवनी मालवा पहुंचे और आंदोलन कर अपराधी को फांसी दो के नारे लगाये। आंदोलनकारियों ने बाजार बंद का आह्वान किया और कई व्यापारियों ने भी समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद किये।
लिखित आश्वासन पर माने
आदिवासी किसी भी तरह के आश्वासन पर मानने को तैयार नहीं थे। वे लगातार अपराधी को फांसी देने के नारे लगा रहे थे, बाजार बंद कराने लगे थे। उन्होंने मौखिक कोई भी आश्वासन मानने से इनकार कर दिया और आखिरकार थाना प्रभारी ने दस दिन में बच्ची के बलात्कार और हत्या के आरोपी का चालान न्यायालय में पेश करने और फास्ट कोर्ट में मामला चलवाकर न्याय दिलाने का आश्वासन स्टाम्प पेपर पर लिखित में दिया। इसके बाद आदिवासी माने और धरना समाप्त किया।
इनका कहना है…
ग्राम नाहरकोला, देवीपुरा टोला की एक छह वर्षीय बच्ची को गांव का ही अजय बाडीवा उठाकर ले गया और जंगल में नहर किनारे ले जाकर उससे बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया है, आगे की समस्त कार्रवाई की जा रही है।
राजू रजक, एसडीओपी सिवनी मालवा