असुरक्षित स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो चालकों से 57000 हजार वसूले

Post by: Rohit Nage

Rs 57,000 recovered from auto drivers transporting unsafe school children

नर्मदापुरम। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में आरटीओ जांच दल ने सवारी ऑटो में ओवरलोड एवं असुरक्षित बैठे स्कूली बच्चों वाले वाहनों को रोकाकर जांच की। जांच में पाया कि तीन पहिया सवारी ऑटो में खतरनाक तरीके से स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा था, जिन्हें रोक कर आरटीओ ने सख्ती के से कार्यवाही करते हुए चालान किया।

जांच में कुल 15 वाहनों को ओवरलोड एवं असुरक्षित परिवहन करते मिलने पर कुल राजस्व 57000 हजार वसूला। इस दौरान एक ओवरलोडिंग रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर सिवनी मालवा थाने में सुरक्षार्थ रखा।

हेलमेट पहने चालकों को दिये गुलाब

नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन एवं आरटीओ निशा चौहान ने हेलमेट पहने वाहन चालकों को गुलाब के फूल दिए । आरटीओ एवं सिवनी मालवा नगर पालिका ने सड़क मार्ग पर यातायात नियमों के पालन के साथ हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया तथा अन्य वाहन चालकों से भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। अन्य वाहन चालकों को भी हेलमेट पहनना एवं यातायात नियमों के पालन के लिए हिदायत दी गई।

यह कार्रवाई जारी रहेगी

आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगातार यातायात नियमों की जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों तक पहुंचाई जा रही है, साथ ही नियम विरोध जैसे, ओवरलोड वाहन, तेज गति वाले वाहन, बिना हेलमेट वाले वाहनों, बिना दस्तावेज वाले वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, चालानी कार्रवाई से बचने के लिए वैध दस्तावेज एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों को संचालित किया जाए।

error: Content is protected !!