- शांति समिति की बैठक में व्यवस्थाओं में सुधार लाने मांगा नागरिकों से सहयोग
इटारसी। शहर की छवि बदलने, नागरिकों को आगे आना होगा। जगह-जगह अतिक्रमण, बेतरतीब पार्किंग, मनमाना ट्रैफिक जैसी व्यवस्था शहर की छवि पर नकारात्मक असर डालती है। मैंने इतने दिनों के कार्यकाल में शहर को अपना मान लिया है और सुधार का प्रयास कर रहा हूं। नागरिकों के सहयोग के बिना शहर की छवि बदलना संभव नहीं है। व्यापारियों सहित सभी को इसमें आगे बढ़कर सहयोग करना होगा। बीस वर्ष पूर्व के शहर में जो छवि बनी है लोगों के मन में उसे बदलना होगा।
यह बात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने यहां विश्राम गृह में चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने तथा जनवरी माह में पडऩे वाले त्योहारों पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, नगर पालिका से एई मीनाक्षी चौधरी, टीआई गौरव बुंदेला, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, विश्व हिन्दू परिषद से गोपाल सोनी, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, अंजुमन कमेटी से निसार अहमद सिद्दीकी, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, शुभम गौर, अमित विश्वास सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है। यदि कोई बेचते या पतंगबाजी में इसका प्रयोग करते मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि यदि पतंगबाज नाबालिग है तो उसके परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसमें धारा 163 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि चाइनीज मांझे से पिछले दिनों एक दुर्घटना हो चुकी है, पतंगबाजी की परंपरा निभायें, लेकिन चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें, यह मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी खतरनाक है।
नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि पुराने बस स्टैंड पर पार्किंग की जा सकती है, जिससे बाजार की व्यवस्था भी सुधर जाएगी। टीआई ने भी नागरिकों से चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने और व्यवस्था बनाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम इसका प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें। यदि कोई करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाए।
डॉ. अनिकेत का सम्मान
पिछले दिनों पुरानी इटारसी में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। घाव गंभीर था, लेकिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अनिकेत सिंह ने उस व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में नगर पालिाक अध्यक्ष, एसडीएम, एसडीओपी, टीआई ने उनका सम्मान किया।