इटारसी। युवा दिवस विवेकानंद जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी इटारसी का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विमल लवानिया पूर्व प्राचार्य पथरोटा स्कूल, राम कुमार व्यास विभाग समन्वयक नर्मदा पुरम, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक तिवारी उपाध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, कोषाध्यक्ष विक्रम सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पंकज मनी पहाडिय़ा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उसके बाद भैया बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया। अतिथियों का परिचय रितेश पटेल ने कराया एवं स्वागत गुलाबचंद द्विवेदी एवं कन्या भारती व बाल भारती के भैया बहनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजू चौबे एवं राजनंदनी साहू एवं हर्षिता चॏरे ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य नर्मदा प्रसाद मालवीय ने माना।