- चमक अभियान अंतर्गत बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार हेतु बैठक हुई
इटारसी। फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और भी बेहतर बनाने कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम के निर्देश पर चमक अभियान के माध्यम से संस्थाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त रखने तथा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने तैयार किया जा रहा है। जिले के मास्टर टे्रनर अध्यापन हेतु विषय सामग्री तैयार कर वाट्सऐप ग्रुप तथा यू-टूयूब पर डाल रहे हैं।
परीक्षा परिणाम सुधार के लिए हुई बैठक में कमजोर बच्चों की सूची तैयार कर उनकी कठनाईयों का निवारण, पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल कराना, आनलाइन कक्षाएं संचालित करना, शिक्षकों-विद्यार्थियों की शंकाओं का निराकरण, विगत वर्ष में मेरिट में आये विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का प्रदर्शन करना, परीक्षा के समय उत्तर पुस्तिकाओं पर किस प्रकार लिखा जाए जिससे प्रश्नों के पूर्ण अंक प्राप्त हो, अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन, शाला समय के बाद रिवीजन क्लास, पुनरावृत्ति आदि माध्यम से अध्यापन कार्य कराने पर चर्चा हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर हुई बैठक में कक्षा 10 एवं 12 की अद्र्धवार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम परिणाम वाली 74 संस्थाओं के प्राचार्यों को शोकॉज नोटिस दिये एवं परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने, अपार आईडी, छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान शत प्रतिशत करने, सीएम हेल्प लाइनों, न्यायालयीन प्रकरणों और समयमान क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिलाकर जानकारी 21 जनवरी 2025 तक प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के समान ही शाला नहीं आने वाले विद्यार्थियों को सीटी बजाओ, विद्यार्थी बुलाओ अभियान अंतर्गत शिक्षकों को विद्यार्थी की संस्था में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने हेतु तथा ग्राम कोटवार के माध्यम से ग्राम के शाला नहीं आने वाले विद्यार्थियों के नाम को सार्वजानिक करने तथा नगर के वार्ड सदस्यों, ग्राम के सरपंच, पंच, जागरूक प्रतिष्ठित नागरिकों के माध्यम से उन्हें स्कूल में बुलाने तथा बच्चों की रुचि स्कूल में बढ़े इसके लिये खेलकूद, संगीत, अन्य माध्यम से उनको प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए।