इटारसी। विप्र समाज ने विद्या और संगीत की देवी माता सरस्वती का जन्मदिन वसंतोत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर मूलचंद मिस्त्री की चाल पुरानी इटारसी स्थित श्री शिव मंदिर परिसर में पूजन, हवन कार्यक्रम किया।
बता दें कि बसंत ऋतु के आगमन पर्व पर विद्यादायिनी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। इस दिन मांगलिक एवं शुभ कार्य करने की परंपरा चली आ रही है। बसंत पंचमी के अवसर पर विप्र समाज के सानिध्य में मूलचंद मिस्त्री की चाल पुरानी इटारसी स्थित श्री शिवमंदिर प्रांगण मे बसंत पंचमी पर्व हर्षोउल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मां सरस्वती का यजमानों द्वारा पूजन किया गया, इसके पश्चात हवन एवं महाआरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी पवन शुक्ला, सुधांशु मिश्रा, संदीप बाजपेयी सहपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में पुरोहित मनमोहन तिवारी ने पूजन संपन्न करायी।
इस दौरान श्यामशंकर तिवारी, श्रीकान्त तिवारी, अजय शुक्ला, शैलेन्द्र पाठक, अजय शुक्ला, आलोक शुक्ला, शैलेश पाठक, ओमी बाजपेयी, अतुल शुक्ला, शरद दीक्षित, आलोक तिवारी, तरुण शुक्ला, ज्योति शुक्ला, उमारानी पाठक, अचला मिश्रा, रश्मि बाजपेयी, अंजलि पाठक, आदित्य दीक्षित समेत बड़ी संख्या में विप्रजन शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को बसंतोत्सव के आगमन की बधाई देते हुए मां सरस्वती का पूजन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की।