इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा बसंत पंचमी के पूर्व दिवस पर सरस्वती जयंती की पूजन अर्चना का आयोजन किया। प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने मां सरस्वती एवं वाद्य यंत्रों का पूजन किया। सरस्वती वंदना सौम्या घुरेले, दीक्षा यादव ने एवं नृत्य की प्रस्तुति अस्मिता सोलंकी ने दी।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने दुर्गा सप्तशती में उल्लेखित सरस्वती मां की महिमा का वाचन किया और मंत्रों से सम्पूर्ण स्थल को दिव्यता प्रदान की। प्राचार्य ने मां सरस्वती के श्वेतवस्त्र के साथ उनके हाथ में सुशोभित वीणा, पुस्तक, अक्ष माला की विशेषता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि तिवारी ने वसंत पंचमी केआध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुये बताया कि वसंतोत्सव जीवन की चक्रीय प्रकृति की याद दिलाता है। पीला रंग का महत्व बताते हुए कहा कि पीला रंग सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक होने के साथ सादगी और निर्मलता को दर्शाता है, जो संतुलन, पूर्णता, एकाग्रता का प्रतिनिधित्व करता है यह रंग सभी जीवों में ऊर्जा का संचार करता है।
कार्यक्रम में डॉ अरविन्द शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. असुंता कुजूर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सुशीला बरबड़े, डॉ लक्ष्मी ठाकुर और अन्य प्राध्यापकों ने भी उद्बोधन दिये। छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन रिचर्ड सिंह, डॉ सौरभ नेमा और श्रीमती दीपिका मेहतो ने किया। कार्यक्रम में अस्मिता सोलंकी, भारती बैस, पल्लवी, आस्था, याशिता का विशेष सहयोग रहा। डॉ वीके कृष्ण, डॉ मनीष चौरे, संजीव कैथवास, डॉ. बस्सा, डॉ. आशुतोष मालवीय एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।