इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक नर्मदा जयंती समारोह आज पतित पावनी मां नर्मदा के प्राकट्य दिवस पर संत सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान के साथ संपन्न हो गया। सामाजिक सदस्यों ने यहां 7 दिनों से चल रही नर्मदा महापुराण की महा आरती की इसके उपरांत कथा व्यास संजय पाराशर एवं साधु संतों और समाज की उन प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपना अनुकरणीय योगदान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रगोपाल मलैया ने की। स्वागत उद्बोधन धर्मशाला मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झलिया ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने अपनी माताजी की स्मृति में धर्मशाला समिति को 21000 रुपए दान किये। नर्मदा जयंती समारोह के समापन अवसर पर भगवती चौरे सहित अनेक वक्ताओं ने समाज के हित में अपनी बात रखी। संचालन राम मोहन मालैया ने, आभार प्रदर्शन सचिव महेश चौरे ने एवं वर्षभर का लेखा-जोखा शंकर लाल चौरे तथा नरेश अरका ने पेश किया।
गले वर्ष होने वाले आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत रैसलपुर की सरपंच श्रीमती मालती झलिया नेा ली। अंतिम प्रहर में धर्मशाला प्रांगण में भंडारा आयोजित किया और संध्या काल में मंगलवारा घाट पर पतित पावनी मां नर्मदा की जलधारा में ताम्रपत्र अर्पित किए एवं आटे के दीप प्रज्वलित किए।