तीर्थयात्रा से वापस लौटने पर सामाजिक सदस्यों का स्वागत किया

Post by: Rohit Nage

Welcomed social members on return from pilgrimage

इटारसी। बुंदेलखंडी जिझोतिया ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सदस्य बस से सपरिवार धार्मिक और दार्शनिक स्थलों की यात्रा करके वापस आ गये। वापसी में उनका यहां समाज के लोगों ने ढोल-बाजों, मिष्ठान, पुष्पमाला के साथ स्वागत किया।

ये यात्री कुंभ स्नान अयोध्या धाम, बनारस ज्योर्तिलिंग गोरखपुर दर्शन, नौतनवा, सोनाली बॉर्डर, नेपाली सीमा, काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन, गया, बोधगया, बैजनाथधाम, (देवघर) बासुकीनाथ, कोलकाता काली दर्शन, हावड़ा ब्रिज, गंगासागर कोणार्क सूर्य मंदिर, जगन्नाथ पुरी दर्शन, बिलासपुर महामाया, अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थान महामाया, महानदी उद्गम स्थान संबलपुर दर्शन, एवं अनेक दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कर इटारसी लौटे हैं।

सभी का सकुशल वापस पहुंचने पर समाज के सदस्यों ने सभी तीर्थ यात्रियों की अगवानी की। ढोल बाजे के साथ पुष्पमाला, शॉल श्रीफल, मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया। तीर्थ यात्रियों ने भी समाज का स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!