काचीगुड़ा-पटना-काचीगुड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

Post by: Rohit Nage

Kacheguda-Patna-Kacheguda Kumbh Mela special train will pass through Itarsi station
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 07103/07104 काचीगुड़ा-पटना-काचीगुड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन (01-01 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 07103 काचीगुड़ा-पटना कुंभ मेला विशेष ट्रेन 22 फरवरी 2025 (शनिवार) को काचीगुड़ा स्टेशन से शाम 16.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 13.10 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रात 01.45 बजे प्रयागराज छिवकी एवं तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07104 पटना-काचीगुड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन 24 फरवरी 2025 (सोमवार) को सुबह 11.30 बजे पटना स्टेशन से प्रस्थान कर, उसी दिन शाम 18.30 बजे प्रयागराज छिवकी, अगले दिन सुबह 07.00 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद जंक्शन, बसर, धर्माबाद, उमरी, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा जंक्शन, बासमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला जंक्शन, मलकापुर, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी एवं 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!