इटारसी। नगर में होली का त्योहार उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से गली-मोहल्लों में बच्चों की टोलियां रंग-गुलाल में रंगी नजर आई। युवाओं की टोलियां बाइक और पैदल घूम घूमकर एक-दूसरे को रंग लगाती रहीं। सुबह से ही बच्चे, युवक-युवतियां और महिलाओं ने टोली बना कर सूखे अबीर और गुलाल से अपने परिचितों के साथ होली खेली। कई युवकों की टोलियां जगह-जगह चौराहों पर एकदूसरे को रंगते दिखे। युवा और बच्चों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाया। दोपहर तक युवा टीम अपनी-अपनी टोली बनाकर रंगों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए।
होली पर्व पर विशेष रूप से घरों में तरह तरह के पकवान बने। लोग एक दूसरे को बुलाकर रंगो के साथ मिठाई से मुंह मीठा कर गले लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। खासकर लोग सुबह से काल के साथ ही सोसल साइट्स का यूज कर भी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान फाग मंडली के लोगों ने भाग गीत के साथ होली पर्व का आनंद लिया। कई जगह देर शाम तक होली के रंगो से लोग सराबोर होते रहे।
अलर्ट मोड पर पुलिस
धुलेंडी व रमजान माह का जुम्मा एक साथ होने पर शहर में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। संवेदनशील क्षेत्रों से लेकर मस्जिदों व शहर के चौराहे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस के अधिकारी लगातार शहर का भ्रमण करते रहे। शांति बनाए रखने पुलिस चौकस रही।