- विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के नाम दिया पत्र
इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर समिति ने विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को पत्र देकर डोलरिया रोड पर स्थित एक्सीलेंट मैरिज गार्डन से श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर तक रोड बनाने की मांग की है।
मंदिर समिति ने कहा कि यह शहर में श्रद्धा का एक प्रमुख केन्द्र है, यहां प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु आते हैं, मार्ग कच्चा है और दोनों तरफ कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। यहां 30 फुट चौड़ा और करीब एक हजार फुट लंबर सीमेंट कांक्रीट मार्ग बेस सहित बनाया जाए। इससे हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी से निजात मिलेगी।
मंदिर समिति के मुकेश मिहानी, प्रदीप कुमार सोनी, बसंत सोनी, तरंग तिवारी, अनुभव सिंह, लक्ष्मीनारायण, अनिल गेलानी, निखिल, नीरज मिहानी, समर्थ सराठे, महेन्द्र, रिषि दुबे, रिंकू राजपूत, बृजेश, दीपक, मनीष सिंह चौहान आदि ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ ऋतु मेहरा को पत्र देकर रोड निर्माण की मांग की है।