इटारसी। रेलवे ने हुबली और वाराणसी के मध्य एक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 17323/17324 हुबली-वाराणसी-हुबली के मध्य नई साप्ताहिक टे्रन रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज शाम 3 बजे बजे रेलभवन, नईदिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 24 मई को शाम 5:20 बजे इटारसी पहुंचकर 5:25 बजे वाराणसी के लिये प्रस्थान करेंगी। नियमित सेवा गाड़ी संख्या17324 वाराणसी-हुबली के मध्य 28 मई ये प्रत्येक रविवार को एवं गाड़ी संख्या 17323 हुबली-वाराणसी के मध्य 2 जून से प्रत्येक शुक्रवार चलेगी।
17323 हुबली-वाराणसी ट्रेन शुक्रवार की शाम 5:50 बजे चलकर शनिवार को सुबह 10:58 बजे कोपरगांव पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 3:10 बजे भुसावल, रात 9:20 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुककर 9:20 बजे रवाना होकर रविवार को रात 1:20 बजे जबलपुर, सुबह 4:05 बजे सतना और 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन रविवार को रात 9:05 बजे रवाना होकर 3:10 बजे सतना, सुबह 6 बजे जबलपुर, 9:50 बजे इटारसी, दोपहर 1:40 बजे खंडवा, 3:20 बजे भुसावल, 7:48 बजे कोपरगांव और मंगलवार को दोपहर 1 बजे हुबली पहुंचेगी।
ट्रेन में 1 सैकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित कुल 16 कोचों के साथ चलेगी। ये गाड़ी रास्ते में गगज, बादामी, बगलकोट, अलामती, विजयपुरा, शोलापुर दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी एवं मिर्जापुर स्टेशनों पर रुकेगी।