इटारसी। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही, एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के आसपास सक्रिय है।
आज का पूर्वानुमान (24 अगस्त, 2025):
- * अति भारी वर्षा (115.6 – 204.4 मिमी): दमोह, सागर, गुना, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, श्योपुर कलां और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
- * भारी वर्षा (64.5 – 115.5 मिमी): बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना, रीवा, सतना, सिवनी, सिंगरौली, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्ना, निवाड़ी, मऊगंज, आगर, अशोकनगर, भिंड, दतिया, ग्वालियर, मुरैना और विदिशा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- * गरज-चमक और तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा): पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक हो सकती है।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
25 अगस्त, 2025 के आसपास ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से दूर उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो प्रदेश में और अधिक बारिश ला सकता है।
वर्षा की संभावना वाले क्षेत्र
- * अधिकतर स्थानों पर वर्षा: रीवा और चंबल संभाग, साथ ही मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में।
- * कई स्थानों पर वर्षा: राज्य के शेष जिलों में।
मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।






