इटारसी। जिले के लिए गौरव की बात है कि हायर सेकेंडरी स्कूल जमानी की प्रतिभावान छात्रा रेश्मा टेकाम का चयन सब जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। रेश्मा टेकाम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिससे क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन हुआ है।
यह उपलब्धि नर्मदापुरम जिला कबड्डी कॉर्पोरेशन के होम ग्राउंड जमानी के प्रयासों का परिणाम है, जहां युवा बालिकाओं को कबड्डी के लिए तैयार किया जा रहा है। रेश्मा को इस मुकाम तक पहुंचाने में कोच सुमित यादव और रानू का विशेष योगदान रहा है। इन दोनों कोचों द्वारा लगातार किए जा रहे अथक प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। छात्रा के चयन पर स्कूल प्रबंधन, जिला खेल विभाग और स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है और रेश्मा टेकाम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।








