इटारसी। नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक साईकृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में, पथरोटा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना के महज 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है।
यह था मामला
22 अक्टूबर 20258 को फरियादी राजकुमार पटेल पिता बलराम पटेल 50 वर्ष) निवासी बोरतलाई ने थाना पथरोटा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खलियान से 6,50,000 कीमत की लाल रंग की महिंद्रा कंपनी की ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 05 जेडई 43878 और उसकी ट्रॉली कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पथरोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने विदिशा से पकड़े आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साईकृष्णा एस. थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पथरोटा पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों और चोरी गए मशरूका की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर जिला विदिशा, मध्य प्रदेश से चोरी के दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी किक्कर सिंह पिता करनाल सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी किरचे, फिरोजपुर, पंजाब और सुभाष पिता जोगिंदर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी छोटा सिंधुवाला सदर, पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका
चोरी के इस मामले को सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजीव पवार, प्रधान आरक्षक कमलेश मण्डलोई, आरक्षक मनोज डोगरे, आकाश बारस्कर, दीपेश सोलंकी, और संदीप यदुवंशी की विशेष सराहनीय भूमिका रही।








