इटारसी। कृषि उपज मंडी में पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा कक्का जी ने कहा कि मंत्री विधायक और अफसर काली कमाई को छिपाने के लिए लेते हैं कृषि आय का सहारा। श्री शर्मा ने किसानों से उनके समक्ष मूंग खरीद में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी समस्या का हल नहीं है, लेकिन सरकार को एक बार कर्ज माफी करके ऐसी नीति बनानी चाहिए कि किसान को उसकी कृषि लागत काफी पर्याप्त मूल्य मिल जाए और किसानों को कजऱ् न लेना पड़े। कक्का जी ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करते लेकिन जो सरकार किसानों के हित में काम करेंगी किसान उसके साथ रहेंगे।